+91-2972-221343
info@ccbsirohi.com

MD’s Message

आदरणीय सदस्यगण एवं ग्राहक!

मुझे आपको यह अवगत कराते हुऐ अपार हर्ष हो रहा है कि सिरोही जिला केंद्रीय सहकारी बैंक वर्तमान सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के युग में पूर्ण कम्प्यूटराईज्ड होकर सीबीएस मोड पर कार्य करते हुऐ कृषकों एवं ग्रामीण जनता की सेवा से सतत् कार्यशील है। जिलें के किसानों को फसली ऋण एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वित्तपोषण कर रहा है।

बैंक अपने ग्राहकों को फण्ड्स हस्तांतरण की त्वरित सुविधाऐं- आरटीजीएस/नेफ्ट के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 68 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को रसायनिक खाद, बीज एवं पेस्टीसाईड्स की सुविधा के साथ कृषि एवं अकृषि ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिलें की समस्त 68 ग्राम सेवा सहकारी समितियां मिनी बैंक का कार्य करते हुऐ ग्रामीण सुदूर स्थान पर ग्रामीण जनता को बैकिंग सुविधाऐं उपलब्ध करवा रही हैं।

नवाचार के रूप में वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बैंक द्वारा जिलें में बैकिंग संवादकर्ता नियुक्त किये हैं जो जिलें में ग्रामीण जनता को घर बैठे बैकिंग सुविधाऐं प्रदान कर रहे हैं।
बैंक जिलें के नागरिको की उन्नति के लिये निरंतर प्रयत्नशील है।

जय सहकार!

प्रबंध निदेशक